सुसाइड नोट छोड़ फंदे पर झूला कबाड़ी, 5 लाख रूपए देने का बनाया जा रहा था दबाव

11/26/2021 10:18:02 AM

जींद(अनिल): लोहा बेचने का आरोप और 5 लाख रुपए देने के दबाव से आहत कबाड़ व्यापारी ने सुसाइड नोट छोड़ दुकान पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के पास एक पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने कबाड़ी व्यापारी पवन उर्फ पौनी और उसका लड़का पंकज और मोनू पर बेईज्जती करने और 5 लाख रुपए देने का दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया और वीरवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के साले की शिकायत पर कबाड़ी का ही काम करने वाले एक व्यक्ति और उसके 2 बेटों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। 

शहर की दुर्गा कालोनी निवासी रामदिया ने सिटी थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह कबाड़ी और बर्तनों का काम करता है। उसकी बड़ी बहन लक्ष्मी की शादी करीब 30 साल पहले दुर्गा कालोनी के ही रामनरेश के साथ की थी। रामनरेश भी उसके साथ ही कबाड़ी का काम करता था। 19 नवम्बर को भूपेंद्र नगर निवासी वेद सिंह उनकी बर्तनों की दुकान पर 20-22 किलोग्राम लोहा बेचकर गया था। रोहतक रोड स्थित चौड़ी गली निवासी पवन उर्फ पौनी जो कि कबाड़ी का काम करता है और उसकी दुकान भी उनकी दुकान के साथ लगते ही है। 19 नवम्बर को वह दुकान पर आया और उसकी 20-22 किलोग्राम लोहे को देखकर बोला कि यह लोहा तो उसकी दुकान का है। इसके बाद उन्होंने बताया कि इस लोहे को उसने भूपेंद्र नगर के वेद सिंह से लिया है। फिर उन्होंने पवन कबाड़ी को वेद सिंह के पास ले जाकर पूरी तसल्ली करवा दी। 21 नवम्बर को पवन कबाड़ी और उसका लड़का पंकज और मोनू उनकी दुकान पर आए तथा उसके जीजा रामनरेश को कहने लगे कि तूने इस लोहा के अलावा पहले भी 5-6 लाख का लोहा और सिल्वर चोरी करवाया है इसलिए या तो 5 लाख रुपए दो अन्य तुझे पुलिस केस करवाकर जेल भिजवा देंगे और मौहल्ले में तेरी बेईज्जती करवाएंगे। 

फिर तीनों ने उसके जीजा रामनरेश को काफी मानसिक तौर पर प्रताडि़त और परेशान किया गया। 24 नवम्बर को उसके जीजा ने उनकी प्रताडऩा से तंग होकर दुकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रोहतक रोड चौकी प्रभारी सुधीर ने बताया कि पुलिस ने पुलिस ने वीरवार को सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के कब्जे से एक पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने पवन उर्फ पौनी और उसके बेटे पंकज और मोनू पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। वहीं इस मामले में पवन कबाड़ी और उसका लड़का पंकज और मोनू के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Isha