पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर में लाखों की लूट, ताला तोड़कर नकदी और कीमती आभूषण ले गए लूटेरे
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 02:15 PM (IST)
रादौर : यमुनानगर जिले के रादौर के नागेश्वर धाम पक्का घाट मंदिर में देर रात लूट की घटना सामने आई है। पश्चिमी यमुना नहर के समीप स्थित मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने पुजारी को बंधक बनाकर मारपीट की और लाखों रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए।
बदमाशों ने पुजारी आसाराम के हाथ बांध दिए और उन्हें गंभीर चोटें पहुंचाईं। सुबह पूजा के समय श्रद्धालुओं को मंदिर का मुख्य द्वार बंद मिला। अंदर प्रवेश करने पर पुजारी घायल अवस्था में मिले, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

मंदिर महंत स्वामी महेशाश्रम के अनुसार बदमाशों ने मंदिर परिसर में बने कमरे का ताला तोड़कर 8 से 10 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के कीमती आभूषण चुरा लिए। उन्होंने बताया कि मंदिर में चोरी की यह पांचवीं घटना है, जिससे श्रद्धालुओं में रोष है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)