पुजारी ही निकला बुजुर्ग का हत्यारा, इस बात के डर से की निर्मम हत्या...4 दिन का पुलिस रिमांड

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 02:49 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गांव गोपालपुर के बावरिया मंदिर में की गई बालकिशन की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी राजकुमार बावरिया मंदिर में पुजारी था और मंदिर से पुजारी राजकुमार को ना हटवा दें, इसी डर के कारण राजकुमार पुजारी ने बालकिशन को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। 

जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले के खरखोदा के वार्ड-5 निवासी 67 वर्षीय बालकिशन उर्फ बाले अपने बेटे गौरव के साथ मुख्य बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी वाली गली में कॉस्मेटिक के सामान की दुकान चलाते थे। बीते वीरवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे वह अपनी स्कूटी लेकर घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद न तो दुकान पर पहुंचे और न घर लौटे। परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की। देर रात तक भी कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

PunjabKesari

धार्मिक स्थल में मिला शव

पुलिस ने लापता दुकानदार का पता लगाने के लिए उनके मोबाइल की डिटेल खंगाली। आखिरी कॉल आचार्य राज कुमार तिवारी की मिली। वह गोपालपुर मार्ग स्थित बाबा केसरमल बावरी धार्मिक स्थल का महंत था। पुलिस राज कुमार तिवारी का पता लगाते हुए धार्मिक स्थल पर पहुंची तो मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ था, जिसे तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो कमरे में खून से लथपथ बालकिशन का शव जमीन पर पड़ा मिला। महंत आचार्य राज कुमार तिवारी मौके से गायब था। 

PunjabKesari

ईंट मारकर की हत्या- पुलिस

सोनीपत एसीपी क्राइम राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 21 मार्च को शिकायत मिली थी कि बालकिशन नाम का शख्स गायब है, जिसकी कॉल डिटेल के आधार पर गोपालपुर में स्थित बावरिया मंदिर से शव बरामद हुआ था। परिवार की शिकायत के बाद मामले में जांच आगे बढ़ाई गई थी और अब मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार किया गया है। पुजारी राजकुमार ने ही बालकिशन को मौत के घाट उतारा था और बालकिशन की ईंट मारकर हत्या की गई थी। 

दोबारा मंदिर से हटवाने के डर से किया कत्ल

आरोपी पुजारी राज कुमार तिवारी ने बताया कि वह पहले 2021 में खरखोदा में एक मंदिर में पुजारी था और उसे शक था कि वहां से बालकिशन ने ही उसे हटाया था। अब इस मंदिर से ना निकलवा दे, इसीलिए उसकी हत्या की थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। कोर्ट ने आरोपी का 4 दिन का डिमांड लिया है। पुलिस मामले में गहनता से जांच जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static