कोरोना काल के बाद फिर से खुले प्राईमरी स्कूल, बच्चों में दिखा उत्साह

2/24/2021 3:10:20 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद आज हरियाणा में प्राईमरी कक्षाएं लगाने के भी अनुमति दे दी गई। सरकार की अनुमति मिलने के बाद आज कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चे भी स्कूल जाते दिखाई दिए। स्कूल जाने वाले बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला। एक वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आज खुले स्कूलों में बच्चों की अच्छी खासी उपस्थिति देखने को मिली।

वहीं स्कूल खोलने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी का भी जहां बच्चों ने ध्यान रखा वहीं स्कूल संचालकों ने भी अपने स्तर पर तैयारियां कर ली थी। सैनेटाईजेशन से लेकर शरीर का तापमान और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते दिखाई दिए। कहीं-कहीं इन हिदायतों के प्रति लापरवाही भी देखी गई। स्कूल वैनों में बच्चों की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी। फिलहाल स्कूल खुलने से एक ओर जहां स्कूल संचालकों ने राहत की सांस ली है। वहीं बच्चों और अभिभावकों को भी राहत मिली है।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana