मेरे विधानसभा क्षेत्र में आ रहे प्रधानमंत्री, मुझे नहीं मिला न्यौता, मैं नहीं जाऊंगा : हुड्डा(Video)

10/9/2018 11:43:31 AM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज सांपला में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सरकार की तरफ से उन्हें कोई न्यौता नहीं मिला है, बल्कि मीडिया की तरफ से उन्हें जानकारी मिली है। वह प्रधानमंत्री की रैली में शिरकत नहीं करेंगे लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री से काफी उम्मीद है कि वह विधानसभा क्षेत्र व प्रदेश की जनता के लिए बड़ी सौगात देकर जाएंगे। पूर्व सी.एम. ने सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश का किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है। 

सरकार को तुरंत इसमें राहत देनी चाहिए। सोमवार को पूर्व सी.एम. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सांपला कस्बे के गांव अटायल में आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। पूर्व सी.एम. ने कहा कि भाजपा सांपला से चुनाव का क्या आगाज करेगी, अगर सरकार में दम है तो प्रदेश के चुनाव की अन्य 4 राज्यों के साथ करवा ले सरकार को असलियत का पता चल जाएगा। साथ ही उन्होंने इनैलो रैली में हुए घटनाक्रम को लेकर कहा कि यह पारिवारिक मामला है लेकिन प्रजातंत्र में हूटिंग ठीक नहीं है।

Rakhi Yadav