नेहरू के उलझाए विषय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुलझाया : मनोहर खट्टर

8/5/2019 3:01:32 PM

ब्यूरो: जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए एतिहासिक फैसले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 5 अगस्त 2019 का दिन एक ऐतिहासिक दिन है जो सालों तक याद रखा जाएगा। खट्टर ने कहा कि देश की आजादी के समय यह विषय पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उलझा दिया था। सरदार पटेल की धरती से आए लोह पुरुष अमित शाह ने इस मुद्दे को सुलझा लिया है। जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। कहा कि  पीएम का संदेश एक है, यह देश एक है, अखंड है और इस देश की तरफ बुरी नजर से कोई भी देख नहीं सकता।

सीएम ने कहा कि धारा 370 को खत्म करने का बिल आया है. इससे जम्मू कश्मीर के दो भाग कर दिए गए हैं। लद्दाख को चंडीगढ़ की तरह यूटी का दर्जा मिला है तो वहीं जम्मू कश्मीर को दिल्ली की तरह यूटी का दर्जा मिला है। वहीं मनोहर लाल ने कहा कि हमने कांग्रेस मुक्त भारत कहा है। उससे अभिप्राय कांग्रेस की उस विचारधारा को खत्म करना है जिसका रास्ता भ्रष्टाचार, दलाल संस्कृति की ओर जाता है।

Edited By

Naveen Dalal