प्रिंस मर्डर मामला: CBI ने सपल्टमेंट्री चार्जशीट के लिए कोर्ट से मांगा और समय,अगली तारीख 30 जुलाई (

7/4/2018 12:23:41 PM

गुरुग्राम( सतीश राघव): गुरुग्राम के बहुचर्चित प्रिंस मर्डर केस में आज जिला अदालत में सुनवाई हुई। इस मामले में सीबीआई को कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करनी थी जो कि वह पेश नहीं कर पाई। सीबीआई ने कहा है कि अभी उनकी जांच चल रही है और सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल करने के लिए उनको कुछ और समय दिया जाए। इसीलिए डिस्ट्रिक्ट जज ने केस में सुनवाई की अगली तारीख 30 जुलाई तय की है ताकि 26 जुलाई को यह पता चल जाए कि हाईकोर्ट का फैसला क्या होगा इस मामले में आज स्कूल की तरफ से बनाए गए दोनों आरोपी अधिकारियों की भी कोर्ट में पेशी हुई जिनको अब अगली तारीख पर पेश होना होगा 

इस केस में एक बड़ा मोड़ यह भी आया है कि सीबीआई ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में इस केस को गुरुग्राम से पंचकूला सीबीआई अदालत में ट्रांसफर करने की मांग की है जिसकी सुनवाई हाईकोर्ट में आने वाली 26 तारीख को होगी।

गुरुग्राम में सुनवाई के दौरान जज ने भी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को एक याचिका भेजी है जिसमें उन्होंने भी कहा है कि इसकी सुनवाई पंचकूला की जानी चाहिए। 
 

 


 

Deepak Paul