निजी स्कूल में डेढ़ दर्जन बच्चों सहित स्कूल का प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव

3/25/2021 6:14:43 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): कोरोना का प्रभाव अब स्कूलों में दिखने लगा है। फतेहाबाद जिले के भट्टू कस्बे के निजी स्कूल में करीब डेढ़ दर्जन बच्चों सहित स्कूल का प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर स्कूल को बंद करवा दिया और स्कूल में पढऩे वाले बच्चों सहित अन्य स्टॉफ के सैंपल लिए जा रहे हैं। 

भट्टू के इस निजी स्कूल में बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग की थी, जिसकी बीती देर सायं रिपोर्ट आई। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाते हुए स्कूल को बंद करवाया और कोरोना संक्रमित मिले बच्चों और स्कूल के प्रिंसीपल को होम आईसोलेट किया गया है। इससे पूर्व जाखल और टोहाना के स्कूलों में बच्चे कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। बच्चों के लगातार कोरोना संक्रमित होने से एक ओर जहां प्रशासन में खलबली मची हुई है, वहीं बच्चों के अभिभावक और स्कूल संचालक भी चिंतित नजर आने लगे हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam