दिल का दर्द का आया जुबान पर... OP चौटाला बोले- कब की पूरी हो चुकी कैद, पर छोड़ नहीं रहे मुझे

10/27/2020 11:07:09 AM

गोहाना: इंडियन नैशनल लोकदल के सुप्रीमो और पूर्व सी.एम. ओम प्रकाश चौटाला के दिल का दर्द सोमवार को उनकी जुबान पर आ ही गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिन्हें नौकरियां दीं उनके ठाठ हैं, पर वह खुद जेल की कैद भोगते रहे। उनकी 10 साल की सजा कब की पूरी हो चुकी है, पर उनको छोड़ा ही नहीं जा रहा है।

इनैलो सुप्रीमो चौटाला ने नए कृषि कानूनों का विरोध करते हुए कहा कि किसान खुशहाल तो देश मालामाल। किसान कंगाल तो देश का भी बुरा हाल। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों की समान नीति किसान को हताश-निराश रखने की है ताकि वे सरकार पर आश्रित रहें। ये दोनों दल चाहते ही नहीं कि किसान समृद्ध बनें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की माली हालत इतनी कमजोर हो चुकी है कि कर्मचारियों के वेतन चुकाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। उन्होंने भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार पर आरोप लगाया कि उसने कोरोना काल में मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे से आई सहायता की रकम को पहले अपने खाते में शिफ्ट किया और फिर उसे लूट के माल की तरह आपस में बांट लिया।

Isha