कैथल पुलिस की गिरफ्त से कैदी फरार, बिजली ट्रांसफॉर्मर चोरी मामले में था जेल में बंद

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 09:14 AM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल पुलिस की कस्टडी से एक कैदी फरार होने का मामला सामने आया है। आरोपी के पिता व भाई के ऊपर ट्रांसफार्मर चोरी के 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। शनिवार को गुहला पुलिस द्वारा तीनों पिता पुत्रों को जेल से प्रोटेक्शन वार्ड पर लाया गया था। जिनको ट्रांसफार्मर चोरी के एक अन्य मामले में गुहला कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में पेश करने के बाद जब पुलिस उसे वापस जेल छोड़ने जा रहे थे, तब कैथल के अंबेडकर चौक के नजदीक आरोपी विक्रम पुलिस की गाड़ी से कूद गया। पुलिस की कई टीमों ने आरोपी को ढूंढने की कड़ी मशक्कत को लेकर खड़ा संज्ञान लिया है। एस.पी ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इनमें एक ए.एस.आई जय भगवान और एक सिपाही और होमगार्ड का नाम शामिल है।

पुलिस कस्टडी से फरार होने वाले आरोपी का नाम विक्रम पुत्र राजकुमार है। जो पातडा (पंजाब) का रहने वाला है। विक्रम के साथ कैथल जेल में उसके पिता व भाई भी ट्रांसफार्मर चोरी के केस में बंद है। तीनों पिता पुत्रों पर 50 से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी के मामले दर्ज है। कैथल की सीआईए पुलिस ने 2 महीने पहले ही ट्रांसफार्मर चोरी गिरोह को पकड़ा था। आरोपियों के खिलाफ कैथल के अलावा हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों के कई जिलों में ट्रांसफार्मर चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने ट्रांसफार्मर चोरी करने को लेकर अपनी एक गैंग बनाई हुई थी, जिसका खुलासा कैथल पुलिस ने किया था। आरोपी किसान के खेत से रात के समय ट्रांसफार्मर चोरी करते थे, इसके बाद इनके पार्ट्स को बेच देते थे।

लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर होगा मामला दर्ज: एसपी 

कैथल एस.पी राजेश कालिया ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने वाले एक ए.एस.आई सहित दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करवाया जाएगा। इसके साथ उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static