कैदियों के लिए खुशखबरी, अब काम के साथ घर भी मिलेगा

12/8/2017 6:08:53 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों के लिए अच्छी खबर है। जिन कैदियों की एक या दो साल की सजा रह गई है या उनके लिए ओपन एयर हाउस बनाए जाएंगे। सजा अवधि के दौरान जिन कैदियों का व्यवहार अच्छा रहता है, वे अपने परिवार के साथ रह सकते हैं। जेल प्रशासन ने जेल परिसर में ओपन एयर हाउस बनाने का प्रस्ताव बनाया है, जिसे सीएम मनोहर लाल के पास भेज दिया है।

इतना ही नहीं कैदियों के लिए कमर्शियल साइट्स पर जहां पेट्रोल पंप अच्छे से चल सकते हैं वहां खोले जाएंगे। इन पेट्रोल पंपों पर कैदियों को नौकरी दी जाएगी। पेट्रोल पंपों से होने वाले मुनाफे का 50 प्रतिशत सरकार अौर 50 प्रतिशत जेल प्रशासन को दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार ऐसी 9 लोकेशन देखी जा चुकी हैं जहां पर पेट्रोल पंप खोले जा सकते हैं। हरियाणा ही नहीं दो-तीन अन्यों राज्यों में भी ओपन एयर हाउसिस स्कीम चल रही हैं। सीएम की मंजूरी के बाद ये स्कीम हरियाणा में भी लागू हो जाएगी।