अस्पताल में उपचाराधीन बंदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हुआ फरार, चोरी के मामले में किया था गिरफ्तार

6/30/2022 6:29:52 PM

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले के सिविल अस्पताल व पुलिस में उस समय हड़कंप का माहौल बन गया जब अस्पताल में उपचाराधीन बंदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर उनके सरकारी हथियार लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी व क्राइम ब्रांच की कई टीमें मौके पर पहुँची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। इस घटना के बाद सोनीपत पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। 



जानकारी के मुताबिक सोनीपत के मुरथल आरके कॉलोनी के रहने वाले अंकित को पुलिस ने 24 जून को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेज दिया गया था लेकिन 27 जून को जेल में उसे मिर्गी के दौरे आने लगे जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन आज वह  पुलिसकर्मियों को चकमा देकर सरकारी असले समेत भाग गया। बताया जा रहा है कि पुलिस कार्बाइन में 33 जिंदा कारतूस भी थे। वहीं अंकित की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार प्रयास कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana