जेल के अब कैदी बनाएंगे अपनी ब्रांड की आइसक्रीम(Video)

5/19/2018 11:15:38 AM

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक) :  फरीदाबाद की जिला जेल में कैदी द्वारा कई प्रोडक्ट मार्किट में उतारे गए हैं। जेल प्रशासन ने अब आइसक्रीम बनाने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एक कांट्रेक्ट साइन किया है। जिसके चलते जेल के अंदर ही आइसक्रीम बनाई जाएगी और उसे निजी कंपनी द्वारा मार्केट में बेचा जाएगा।

इस दौरान उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जेल में बंद कैदियों के लिए यह एक हुनर के रूप में सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास के क्षेत्र में एक और बढ़ता कदम है। जिसके तहत कैदियों द्वारा आइसक्रीम बनाई जाएगी।

कृष्णपाल गुर्जर ने जेल प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि जेल प्रशासन ने शुद्ध वातावरण और हाइजेनिक खाद्य पदार्थों का उत्पादन पर एक सराहनीय काम किया है। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और जेल सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार ने उनका बुके देकर स्वागत किया।
 

Rakhi Yadav