प्राइवेट बस चालक कर रहे मनमानी, सरकार व रोडवेज विभाग को लगा रहे लाखों का चूना

12/27/2019 2:55:30 PM

गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा सरकार जहां रोडवेज के बेड़े में किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट बसें ला रही है वही प्रदेश भर में रोडवेज के निजीकरण के विरोध में सारे कर्मचारी हड़ताल व प्रदर्शन कर रहे है। उधर गोहाना में प्राइवेट बस चालक सवारियों के साथ-साथ सरकार व रोडवेज विभाग को लाखों का चुना लगा रहे है।  गोहाना बस स्टेंड के इंचार्ज को पता चला तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर बस के आगे लगे साइन बोर्ड को हटवा कर बस में बैठी सवारियों को बस से उतार दिया।



जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस चालकों को लोकल रूटों के परमिट दिए गए है लेकिन गोहाना में प्राइवेट बस चालक अपनी बसों पर लम्बे रूटों के साइन बोर्ड लगाकर सवारी को बिठा लेते है।  



इस बारे में जब गोहाना बस स्टेंड के इंचार्ज गुलाब सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि कई बार बस चालकों के खिलाफ करवाई करने के लिए उच्च अधिकरियों को पत्र भी लिखे और वो समय समय पर चेक भी करते है। लेकिन सबसे बड़ी मज़बूरी रोडवेज विभाग में बसों की कमी की है जिस के चलते प्राइवेट बस चालक अपनी मन मानी कर रहे है।

Isha