Panipat: दिल्ली जा रही निजी बस में लगी आग, 8 यात्री झुलसे, हाइवे जाम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 10:35 PM (IST)

पानीपत : पानीपत के समालखा में नेशनल हाईवे-44 पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां एक निजी बस में संदिग्ध कारणों से आग लग गई। आग लगने से 8 मजदूर झुलस गए, जिनमें से 4 को गंभीर हालत में खानपुर PGI रेफर किया गया है।

इस हादसे के बाद ड्राइवर ने बस रोक कर यात्रियों को नीचे उतारा। नीचे उतरते ही यात्रियों में लिए भगदड़ मच गई। इस दोरान राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। आग बढ़ती देख तुरंत कंट्रोल रूम नंबर पर कॉल कर पुलिस और दमकल को मौके पर बुलाया गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने के सही कारणों का तो पता नहीं चला है। मौके पर मौजूद मजदूरों के अनुसार बस में रखे ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट होने से आग लगी।

समालखा फ्लाईओवर पर अचानक लगी आग 

जानकारी के अनुसार पानीपत से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस में समालखा फ्लाईओवर पर अचानक आग लग गई। बस में करीब 350 यात्री सवार थे। इनमें 8 यात्री झुलस गए। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी के बाद हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया। जिसे यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारु करवाया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static