निजी बसों की मनमर्जी : अवैध रुट पर चलकर चांदी कूट रहे बस संचालक

2/19/2020 12:09:24 PM

हिसार (रमनदीप) : हरियाणा से होकर गुजरने वाली दूसरे राज्यों की बसें नियमों की अवहेलना करके रोडवेज को सीधा नुक्सान पहुंचा रहे हैं। इन बस ऑप्रेटर का यात्रियों को सुविधा देने की बजाय सिर्फ पैसे कमाने की ओर ज्यादा ध्यान है। हिसार दिल्ली रूट पर चलने वाली ज्यादातर बसें बीच के स्टैंड को साइड लाइन करके सीधी दिल्ली पहुंच रही हैं।

इसका सीधा खमियाजा रोडवेज व सवारियों को भुगतना पड़ रहा है। खुद रोडवेज प्रशासन इस बात को कबूल कर रहा है कि दूसरे राज्यों के बस संचालक अपनी मर्जी के मालिक बने हुए हैं। न तो वो बसों को बीच के स्टैंड पर लेकर जाते हैं और न वहां की सवारियां अपनी बस में बैठाते हैं। हिसार दिल्ली हाइवे पर बाईपास बनने के बाद ये बसें मुख्य शहर रोहतक, सांपला, महम, हांसी बस स्टैंड पर भी  नहीं जा रही। दिल्ली तक जाने वाले लोग भी समय बचाने के लिए इन्हीं बसों में यात्रा करने को प्राथमिकता देते हैं जिसके कारण सीधा नुक्सान रोडवेज को हो रहा है।

Isha