Haryana News: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, निजी कंपनियों में भारी पदों पर भर्ती, 27 तक दें आवेदन
punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 01:38 PM (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) ने हरियाणा में 800 पदों पर नौकरी निकाली है। इसके लिए 27 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। सभी पदों पर भर्ती निजी कंपनियों में होगी।
निगम ने एमआईजी वेल्डर पद के लिए फरीदाबाद, अंबाला, बल्लभगढ़ के लिए 300 पदों के लिए आवेदन मांगे है। इसमें 15 से 20 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा और इन पदों के लिए 27 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। आईटीआई करने वाले और 1 से 3 वर्ष अनुभव रखने वाले ही आवेदन कर सकेंगे। यह नौकरी फुल टाइम और कॉन्ट्रैक्ट पर होगी।
200 फेब्रीकेशन वेल्डर के पदों के लिए 25 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। फरीदाबाद व बल्लभगढ़ में नौकरी मिलेगी। चयन होने पर उन्हें 18 हजार से 25 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। फेब्रिकेशन वेल्डर के क्षेत्र में 1 से 4 वर्ष का अनुभव रखने वाले ही आवेदन कर सकेंगे। ओवरटाइम से लेकर दूसरी सुविधाएं भी तैनाती के बाद नियम-शतों के अनुसार मिलेंगी।
इसके अलावा आईटीआई फिटर के 300 पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। चयनित होने पर दिल्ली के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और अंबाला में नौकरी मिलेगी। वेतन 18 हजार रुपये प्रति माह तक होगा। आईटीआई फिटर, मेंटीनेंस, इंस्टॉल, रिपेयर मेकेनिकल आदि की योग्यता होनी चाहिए। गणित और विज्ञान के साथ 10वीं उत्तीर्ण करने वाले या आईटीआई करने वालों को वरीयता दी जाएगी। 1 से 3 वर्ष संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वालों को भी वरीयता मिलेगी।