भीषण गर्मी के चलते प्राइवेट शिक्षा संस्थान कोचिंग या ट्यूशन क्लास रहेगी बंद : रामबिलास

6/5/2019 4:47:27 PM

चंडीगढ (ब्यूरो): हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग ने गर्मियों के बढ़ते तापमान के मद्देनजर आदेश दिए हैं कि कोई भी प्राइवेट शिक्षा संस्थान कोचिंग या ट्यूशन के नाम पर क्लास नहीं लगाएगा। जिला उपायुक्तों को आदेश दिए गए हैं कि 3 जुलाई तक अगर कोई संस्थान इसमे कोताही करेगा तो उस सख्त कार्यवाही होगी।

शर्मा ने कहा कि पंजाबी व जेबीटी टीचर्स से मिलें हैं और आश्वाशन किया गया कि पंजाबी अध्यापक टीजीटी के प्रमोशन के काम के लिए वह सरकार अध्यन करवा करने में प्रयास्रत हैं। उन्होंने बताया कि शर्मा ने कहा कि अध्यापकों की ट्रान्सफर ऑन लाइन खुलेंगे।

Naveen Dalal