धूं-धूं कर जला असन्ध रोड स्थित निजी अस्पताल, खड़ी बाइकों समेत स्कूटी जलकर हुई राख
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 01:13 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : असन्ध रोड स्थित निजी अस्पताल में आग लगने का मामला सामने आया है। अस्पताल के बाहर खड़ी बुलेट बाइकों सहित स्कूटी जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में आग सुबह करीब 4 बजे लगी। यह अस्पताल असन्ध रोड पर बोगनविलिया के नाम से है। आग लगने से किसी की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं अस्पताल प्रबंधन मीडिया को देखकर भागता नजर आया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)