निजी मैडीकल कॉलेज संचालकों के दबाव में बढ़ाई 2 लाख सालाना फीस : सुरजेवाला

12/16/2020 8:44:47 AM

चंडीगढ़ : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला  ने खट्टर सरकार की ओर से निजी मैडीकल कॉलेज संचालकों के हाथों में खेलते हुए निजी मैडीकल कॉलेजों की फीस में दो लाख की वृद्धि की कड़ी आलोचना की है। सुरजेवाला  ने इसे प्रदेश के युवाओं के साथ में ज्यादती बताया व दो लाख फीस वृद्धि के प्रस्ताव को तुरंत वापस लेने और पूर्व में सरकारी मैडीकल कॉलेजों की बढ़ी फीस भी तुरंत कम करने की मांग की है।

सुरजेवाला  ने बताया कि हरियाणा मैडीकल एजूकेशन एवं रिसर्च विभाग की डी.जी. द्वारा निजी कालेजों की फीस में दो लाख की वृद्धि का सार्वजनिक नोटिस पत्र बीती 11 दिसम्बर को जारी किया गया है। इस सरकार का यह कदम बेदह ही निंदनीय और प्रदेश के गरीब युवाओं के डॉक्टर बनने के सपने पर हथौड़ा मारने वाला है।
 

Manisha rana