134ए के तहत बच्चों को शिक्षा नहीं देगा प्राईवेट स्कूल संघ!

4/2/2019 11:53:46 AM

फतेहाबाद (सुशील सिंगला): प्राईवेट स्कूल संघ इस बार प्रदेश सरकार से 134ए के तहत बच्चों को दाखिला देने के मामले में आर-पार की लडाई का मूड बना चुका है। प्राईवेट स्कूल सांझा मंच के प्रधान रणधीर पूनिया का कहना है कि अगर सरकार ने उनके साथ धक्का शाह की तो लोकसभा चुनावों में सरकार का पूरजोर विरोध किया जाएगा। पूनिया ने कहा कि सरकार के पास उनका पिछले तीन साल का 71 करोड़ राशि बकाया है जल्द सरकार ने राशि नहीं दी तो प्रदेश के सभी 8 हजार स्कूलों को ताला लगा देंगे जिससे प्रदेश के 26 लाख बच्चों की शिक्षा प्रभावित होंगे।

उन्होंने कहा कि इस बार प्राईवेट स्कूल संघ सरकार की मनमानी को बर्दाशत नहीं करेगा तथा आने वाले समय से बच्चों को दाखिला देने की बजाय स्कूलों को बंद कर देंगे उसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पिछले साल मई तक राशि देने का वायदा किया था लेकिन अभी तक तीन साल से कोई रूपया नहीं दिया गया है। जिसके स्कूल संचालक बीजेपी सराकर के नाराज है।

kamal