प्राइवेट स्कूल एसो. ने शिक्षा बोर्ड का घेराव कर कहा- 1 मई से स्कूल खोलेंगे, सरकार नहीं मानी तो..

4/20/2021 9:09:58 AM

भिवानी: स्कूल खुलवाने की मांग को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा ने प्रदेशाध्यक्ष राम अवतार शर्मा के नेतृत्व में आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का घेराव कर धरना लगा कर प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि एसो. से संबंधित निजी स्कूल 1 मई से हर हाल में अपने स्कूल खोलेंगे और किसी अधिकारी ने बंद करवाने की कोशिश की तो उसका विरोध करेंगे। सरकार नहीं मानी तो सी.एम. आवास का घेराव करेंगे। एसोसिएशन के आह्वान पर बोर्ड का घेराव करने सैंकड़ों की संख्या में प्राइवेट स्कूल संचालक और एसोसिएशन के पदाधिकारी पहुंचे हुए थे। करीब 3 घंटे के धरना-प्रदर्शन के बाद प्रदेशाध्यक्ष राम अवतार शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. जगबीर सिंह के माध्यम से सी.एम. के नाम अपना मांग पत्र सौंपा।

पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए स्कूल संचालकों को सम्बोधित करते हुए राम अवतार शर्मा ने कहा कि 30 अप्रैल तक वे अपने स्कूल बंद रखेंगे, लेकिन एक मई से वे नया सत्र शुरू कर दाखिले करेंगे और स्कूल खुले रखेंगे। मुख्यमंत्री को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरे हरियाणा के प्राइवेट स्कूल संचालक बड़ी उम्मीद से आपकी ओर देख रहे हैं। उम्मीद है कि आप इन प्राइवेट स्कूलों को कोई संजीवनी देंगे, ताकि ये जिंदा रह सकें।  राम अवतार शर्मा ने कहा कि पिछले साल कोरोना काल में मुख्यमंत्री ने जो कहा प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों ने उसे मानते हुए सहयोग किया। उन्होंने घाटा उठाकर भी सरकार के निर्देश अनुसार सिर्फ ट्यूशन फीस ही ली। यही नहीं, हमने गरीब परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध करवाया, हर जिले से हमने मुख्यमंत्री राहत कोष में लाखों रुपए दान किए। एसोसिएशन ने सरकार का हर प्रकार से सहयोग किया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha