देश कोरोना महामारी से लड़ रहा जंग, निजी स्कूलाें काे अपनी फीस की पड़ी, भेजे नोटिस

3/28/2020 1:59:13 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ निजी स्कूलाें काे अपनी फीस की पड़ी है। हरियाणा के फरीदाबाद जिला में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, यहां के MVN स्कूल ने इस संकट की घड़ी में भी नोटिस भेजे हैं कि यदि 16 अप्रैल तक फीस जमा नहीं कराई तो प्रतिदिन 50 रुपये का जुर्माना लगेगा। इस नाेटिस काे देख लाेग हैरान हैं। अब लाेग इनकी फीस पहले भरे या फिर इस लॉकडाउन में अपने परिवार का पेट।

कोरोना वायरस देश में तेजी से फैल रहा है। इसके चलते देश काे लाॅकडाउन किया गया है। ऐसे मुश्किल दौर में दुनिया भर से लोग एक दूसरे की मदद को हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं कुछ निजी स्कूल इस संकट की घड़ी में भी बेशर्मी से अभिभावकों से फीस का पैसा वसूलने की फिराक में है। 

Edited By

vinod kumar