प्राईवेट स्कूल उडा रहे हैं सरकारी आदेशों की धज्जियां, पाबंदी के बाद भी लग रही क्लासें

3/19/2020 12:03:29 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी)- फरीदाबाद में प्राईवेट स्कूल सरकारी आदेशों की धज्जियां उडा रहे हैं। निजी स्कूलों को कोरोना वायरस का भी कोई खौफ नहीं है, जिसके चलते मासूम बच्चों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड कर रहे हैं।

एनआईटी की जवाहर कालोनी में एस एम पब्लिक स्कूल और के एल मेहता स्कूल खुले हुए नजर आए, जिनमें एल के जी और यू के जी सहित कई कक्षाओं के बच्चे क्लासरूम में बैठे हुए दिखे इस संबंध में जब स्कूल प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रक्टिकल चल रहे हैं इसलिये बुलाया है। हालांकि बात मीडिया में फैलने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए खुले हुए सभी स्कूल को बंद करवा दिया

 आपको बता दें कि सरकार ने महामारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए 10वीं और 12वीं सहित सभी परीक्षायें स्थगित करने का आदेश जारी किया है उसके बाद भी एल के जी, यू के जी और फस्ट में पढने वाले छोटे - छोटे बच्चों को परीक्षाओं के लिये भी बुलाना उनकी जिंदगी को खतरे में डालना है।

Isha