सवालों के घेरे में निजी स्कूल, अभिभावकों ने लगाए गंभीर आरोप

3/20/2022 1:58:09 PM

अंबाला(अमन): निजी स्कूल एक बार फिर से सवालों के घेर में आ गए है। इस बार अंबाला में अभिभावकों ने इक्ट्ठा होकर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूलों ने फीस के चलते बच्चों के रिजल्ट तक पर रोक लगा दी है औऱ सरकारी आदेशों की पालना नहीं हो रही है। अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री से बच्चों के भविष्य को बचाने की गुहार लगाई है।

अभिभावकों का कहना है कि बच्चों का यह साल भी खराब होने की कगार पर आ गया है । क्योंकि कुछ निजी स्कूलों ने नौवीं क्लास के बच्चों के फीस ना मिलने पर रिजल्ट तक रोक दिया है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि नियमानुसार ऐसे स्कूलों को दंडित किया जाए और पुराना फी स्ट्रक्चर लागू किया जाए ताकि बच्चों का भविष्य खराब होने से बच सकें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Vivek Rai