निजी स्कूलों ने लिया ऑन लाइन क्लास का सहारा, शिक्षा विभाग ने छुट्टी में स्कूल खोलने को लेकर जताई थी सख्ती

6/6/2022 8:47:26 AM

फरीदाबाद (ब्यूरो) : कोरोनाकाल के दो साल बाद स्कूलों पर अब शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखा दी है। प्रदेश सरकार की ओर से एक जून को ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। ऐसे में निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। शनिवार को शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का निरीक्षण करके जो स्कूल खुले हुए थे। उनको बंद करने का आदेश जारी किया था। शिक्षा विभाग के सख्त आदेश के बाद स्कूल संचालकों में नाराजगी दिखाई थी। हालांकि स्कूल संचालकों का कहना है कि उन्होंने स्कूल में एक्स्ट्रा क्लास लगाने के लिए बजाय आनलाइन क्लास लगाने का विकल्प चुना है। आनलाइन क्लास लगाकर छात्रों का सिलेबस पूरा करवाया जा रहा है। कोरोना में निजी स्कूलों ने आनलाइन क्लास के जरिए छात्रों का सिलेबस पूरा करवाया था।

पहले ही लगाई थी सख्ती न बरतने की गुहार
हाल में ही पिछले दिन फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेस ने अभिनंदन समारोह आयोजित किया था। जिसमें उपायुक्त और सीबीएसई सचिव को बुलाया गया था। इस समारोह में शहर के 200 से अधिक स्कूल मौजूद थे। समारोह में स्कूल एसोसिएशन की ओर से प्रशासन से गुहार लगाई थी कि कोरोनाकाल ने निजी स्कूलों की कमर तोड़ दी है। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन आए दिन कोई न कोई फरमान जारी करते रहते है। ऐसे में उनकी अपील है कि निजी स्कूलों के साथ थोड़ा नरमी से पेश आया जाए। इस दौरान एक्सट्रा क्लास का भी जिक्र किया गया था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana