निजी स्कूल नहीं लगाएंगे पहली से आठवीं तक कक्षाएं: एसोसियशन

4/15/2021 9:05:40 AM

रेवाड़ी( मेहेन्द्र): हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से जुड़े निजी स्कूल संचालकों ने निर्णय लिया है कि वह पहली से आठवीं तक की कक्षाएं नहीं लगाएंगे। जिलाध्यक्ष रामपाल यादव की अध्यक्षता में बाइपास पर स्कूल संचालकों की बैठक हुई। एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष जवाहर लाल दूहन भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी निजी स्कूल संचालक बृहस्पतिवार से आठवीं तक की कक्षाओं को बंद रखेंगे और कोरोना से लड़ाई में सरकार का पूरा सहयोग करेंगे। 

जिला प्रधान रामपाल यादव ने कहा कि एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात कर पहली से आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन जारी रखने की मांग की थी, जिस पर शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात करके समाधान का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जहां दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद कर दिया गया है, वहीं बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। 

इसके बाद शिक्षा मंत्री की तरफ से भी निजी स्कूल संचालकों से सरकार का सहयोग करने की अपील की गई थी। इसके मद्देनजर एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से पहली से आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस मौके पर चौधरी रणवीर सिंह, श्रीभगवान यादव, सुमेर सिंह यादव, सतीश सुहाग, बिमला मलिक, योगेश तिवारी, टीना यादव, सावित्री यादव, चौधरी गजराज सिंह, उत्तम सिंह एडवोकेट, संदीप यादव, सतपाल, हेमंत सैनी आदि मौजूद रहे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha