हरियाणा: सोनीपत के रहने वाले तीन बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित

8/4/2020 9:12:26 PM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के रहने वाले तीन बदमाशों पर हरियाणा पुलिस ने 25 25 हज़ार के इनाम की घोषणा की है। सोनीपत एसपी ने बताया कि बदमाश आशीष, मयंक और रोहित हैं और यह तीनों सोनीपत के खरखोदा थाना क्षेत्र के गांवों के रहने वाले  हैं। इन पर चार हत्या और कई लूट की वारदातों को अंजाम देने का आरोप है और कई महीने से फरार चल रहे हैं।

सोनीपत के गांव मंडोरा के रहने वाले आशीष, मयंक और उनका साथी रोहित निवासी गांव हलालपुर सोनीपत पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए सोनीपत की क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ-साथ स्पेशल सेल भी लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन यह तीनों कई महीने से फरार चल रहे हैं, अब हरियाणा पुलिस ने इन तीनों पर 25-25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है।

सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपियोंं ने कैथल में एक हत्या और सोनीपत ने तीन हत्याओं समेत कई लूट की वारदातों को अंजाम दे रखा है। तीनों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। जो भी इनकी सूचना पुलिस को देगा उनके नाम को गुप्त रखा जाएगा और ईनाम भी उसे दिया जाएगा।

Shivam