स्वास्थ्य केंद्रों को ई-उपचार से जोड़ने की प्रक्रिया शीघ्र: विज

9/12/2017 12:41:04 PM

चंडीगढ़:स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के 27 स्वास्थ्य केंद्रों को ऑनलाइन ई-उपचार के माध्यम से जोड़ने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। इसके तहत अभी तक राज्य के 22 चिकित्सा संस्थानों को इस सुविधा से जोड़ा जा चुका है, इस पूरे प्रौजेक्ट पर करीब 128 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के तहत मरीजों का पूरा रिकार्ड डिजिटल एवं ऑनलाइन होगा, उनका प्रतिक्षा समय न्यून होगा, ऑनलाइन एक्स-रे तथा सभी मरीजों को यू.आई.डी. क्रमांक दिया जा रहा है तथा इससे ओ.पी.डी., आई.पी.डी., ओ.टी., फॉर्मेसी तथा टैस्ट की रिपोर्ट भी ऑनलाइन मिलने लगेगी। इस प्रणाली के शुरू होने से प्रशासन, चिकित्सक तथा मरीजों को पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।