कुरुक्षेत्र: धान की आवक तेज, खरीद एजेंसियों ने खरीद डेढ़ लाख किव्ंटल धान

10/7/2020 10:29:49 AM

शाहाबाद मारकंडा (अरूण): शाहाबाद अनाज मंडी में धान की आवक तेज हो गई है और खरीद एजेंसियों ने डेढ लाख किं्वटल धान की खरीद की है। मंडी में आढ़तियों व किसानों को कुछ समस्याएं पेश आ रही थीं जिसके चलते शाहाबाद के विधायक रामकरण काला ने मंडी का दौरा कर जहां दोनों गेटों पर गेट पास सिस्टम का जायजा लिया वहीं आढ़तियों व किसानों से बातचीत की। मंडी प्रधान स्वर्णजीत सिंह बिट्टू कालड़ा ने कहा कि इलाके में फसल पककर तैयार है इसलिए जो किसान पोर्टल पर दर्ज है और अपनी फसल लेकर आता है तो मंडी प्रशासन उसे तुरंत गेट पास जारी करे। 

मार्कीट कमेटी सचिव कृष्ण कुमार मलिक ने बताया कि सरकार ने व्यवस्था बनाने के लिए किसानों को ङ्क्षलक भेजकर पूछा था कि वह अपनी फसल मंडी में कब लाना चाहता है और उसी अनुसार सरकार उसे एस.एम.एस. भेजकर फसल लाने के लिए कह रही है। उन्होंने बताया कि इन सभी समस्याओं पर शाहाबाद के विधायक ने अधिकारियों से बात की और जल्द से जल्द इन समस्याओं का निवारण करने बारे कहा। विधायक रामकरण काला ने बताया कि किसानों की समस्या को दूर करने के लिए विभाग की ओर से जल्द ही ङ्क्षलक भेजा जाएगा और जो किसान उसमें तिथि भर देगा या चेंज कर देगा उसी अनुसार उसकी फसल खरीद की जाएगी। विधायक ने अधिकारियों व ठेकेदार को आदेश दिए कि खरीद कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए व उठान समय पर किया जाए।

Isha