देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी में प्रोडक्शन शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल

5/12/2020 10:14:48 PM

गुरुग्राम (माेहित): देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपने दोनों प्लांट गुरुग्राम और मानेसर में आज से प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी प्रबंधन की तरफ से कोरोना महामारी को देखते हुए पुख्ता प्रबंध किए गए है। इसमें कर्मचारियों की सुरक्षा से लेकर कच्चे माल जो कि कंपनी में बाहर से लाया जा रहा है उसको भी पूरी तरह से सैनेटाइज करके ही अंदर लिया जा रहा है।

इस बारे मारुति कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने कहा कंपनी के लिए सर्वप्रथम कर्मचारियों की सुरक्षा है, उसके बाद प्रोडक्शन। उन्हाेंने कहा कि मानेसर प्लांट और गुरुग्राम प्लांट में मेंटेनेंस के अलावा इस बात का भी अभ्यास किया जा रहा है कि कैसे फिजिकल डिस्टेंसिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रख क्वालिटी को मेंटेन कर प्रोडक्शन किया जा सकता है।

कुलदीप जांघू ने कहा कि मानेसर प्लांट और गुरुग्राम प्लांट में टोटल 20 हजार कर्मचारी काम करतें है। जिसमें से मानेसर प्लांट में केवल 2200 कर्मचारियों से शुरुवात की गई है तो वही गुरुग्राम मारुति प्लांट में भी 3500 कर्मचारियों से मेंटिनेंस कार्य को किया जा रहा है।

Edited By

vinod kumar