लर्निंग लॉस को सुधारने के लिए प्रोग्राम होगा शुरू, बच्चों को दी जाएगी साप्ताहिक वर्कशीट

9/24/2021 10:33:02 AM

अंबाला(अमन): कोरोना काल मे स्कूल ना जाने पाने कारण बच्चों का काफी लर्निंग लॉस हुआ है। जिसके कारण ज्यादातर बच्चों को अब दोबारा पढाई शुरू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को दूर करने के लिए प्राइवेट स्कूलों की राष्ट्रीय संस्था नीसा यानी नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायन्स आगे आया है।

बच्चों की पढ़ाई का गैप व लर्निंग लॉस को खत्म करने के लिए वर्थना फाउंडेशन के साथ मिलकर नीसा हरियाणा में अनलॉक स्कूल प्रोग्राम चलाने जा रही है। जिसके अंतर्गत प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं कक्षा के 10 हजार बच्चों को वर्कशीट बांटी जाएगी। इस अनलॉक स्कूल कार्यक्रम की जानकारी नीसा व वर्थना फाउंडेशन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी नीसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने बताया कि कोरोना काल मे बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। बच्चे पढाई में काफी पीछे चले गए है बच्चों की पढ़ाई में लर्निंग लॉस को खत्म करने के लिए नीसा व वर्थना फाउंडेशन क्वालिटी इंप्रोवमेंट कार्यक्रम शुरु कर रही है। 10 हजार बच्चों को 3 महीने साप्ताहिक वर्कशीट दी जाएगी। जिस पर बच्चे दैनिक वर्क करेंगे इस कार्यक्रम के तहत अभिभावकों को भी अवेयर किया जाएगा।

Content Writer

Isha