...अब जुमे की नमाज में भी हो रहा नागरिकता संशोधन कानून का विरोध

1/18/2020 4:09:29 AM

फरीदाबाद (अनिल राठी): नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध तो हो ही रहा है, साथ ही अब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों जुमे की नमाज के बाद भी इस कानून खिलाफ आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर विरोध दर्ज करवाया। सीएए और एनआरसी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों अपने हाथों में देश का झंडा लेकर सड़कों पर विरोध मार्च भी निकाला। 

यह विरोध फरीदाबाद के धौज गांव में जुमे (शुक्रवार) की नमाज के बाद देखने को मिला। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथों में झंडा लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की। सैकड़ों लोगों की संख्या में निकाले गए इस विरोध प्रदर्शन से सड़क को जाम की स्थिति बन गई थी।

विरोध दर्ज करा रहे मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि सरकार ने यह फैसला मुस्लिम समाज के खिलाफ लिया है। प्रदर्शनकारी हाफिज आजाद ने कहा कि वह अंबेडकर के संविधान को मानने वाले हैं, ऐसे में सरकार नया कानून लाकर संविधान को तोडऩे का काम कर रही है। यदि सरकार अपने इसी रवि यह पर अड़ी रही तो आने वाले समय में भी इससे भी अधिक लोग इक_ा होकर सरकार का विरोध करेंगे।

Shivam