पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर : तंबू उखाड़कर खाली कराया गया धरनास्थल, पुलिस ने कई सरपंचों को हिरासत में लिया
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 09:23 PM (IST)

पंचकूला : पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने धरनास्थल खाली करवा दिया है और सरपंचों को हिरासत में ले लिया है। सरपंचों द्वारा लगाए गए तंबू को उखाड़ कर रास्ता खाली करवा दिया गया है। इससे पहले प्रशासन ने सरपंचों को चेतावनी दी थी कि वे आधे घंटे के भीतर सड़क को खाली कर दें। इस दौरान पुलिस व सरपंचों में काफी तीखी बहस भी देखने को मिली थी। बता दें कि आज एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पंचकूला पुलिस को रात 10 बजे तक रास्ता खाली करवाने का आदेश दिया था। जिसके बाद ये कार्यवाही की गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)