फसलों की तबाही का कारण बना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

12/16/2019 7:31:40 PM

भिवानी, 16 दिसंबर (भाषा) भिवानी के पास चरखी दादरी में दिल्ली बाइपास रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के ओवर फ्लो होने से करीब 200 एकड़ में लगी फसलें डूब गयीं।
खेतों में दूषित पानी भर जाने पर रोष जताते हुए किसानों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
एसडीएम संदीप अग्रवाल ने कहा कि प्लांट के स्टोरेज टैंक ओवरफ्लो हो गए थे जिसके कारण खेतों में पानी जमा हो गया। इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बिजेंद्र हुड्डा द्वारा संज्ञान लिया गया है।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण कर लिया गया है और फिलहाल अस्थाायी तौर पर समाधान किया जा रहा है। जल्द ही संबंधित विभाग से रिपोर्ट लेकर स्थायी समाधान किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency