कोरोना वायरस: फरीदाबाद में सात नए मामले सामने आए, छह तबलीगी जमात से जुड़े

4/6/20 7:57:16 PM

फरीदाबाद, छह अप्रैल (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में अब कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 21 हो गई है। आज जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से छह तबलीगी जमात से जुड़े हैं।

शहर में दो मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ रामभगत ने बताया कि जो सात नए मामले सामने आए हैं, उनमें से छह तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं।

सूत्रों के मुताबिक शहर के सेक्टर 28 निवासी का एक युवक को सोमवार को संक्रमणमुक्त घोषित कर दिया गया। इससे पहले सेक्टर 11 निवासी एक महिला स्वस्थ हो चुकी है।
डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 1237 लोगों को निगरानी में लिया जा चुका है। इनमें से 170 लोगों की निगरानी में रखने की 28 दिन की अवधि पूरी हो चुकी है। शेष 1067 लोग अभी निगरानी में हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency