सोनीपत में एक व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि

4/6/20 10:06:07 PM

सोनीपत, छह अप्रैल (भाषा) हरियाणा के सोनीपत जिले में आज एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है ।

सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आदर्श शर्मा के अनुसार यह व्यक्ति जिले के बख्तावरपुर गांव का रहने वाला है।
शर्मा ने बताया कि एक अप्रैल को उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था ।
उन्होंने बताया कि आज उसकी जांच रिपोर्ट आयी है जिसमें उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है ।

शर्मा ने बताया कि मरीज के परिवार के सभी सदस्यों की जांच की जाएगीऔर इसके मद्देनजर उन्हें एकांतवास में भेजा गया है ।

दूसरी ओर उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कहा कि सोमवार शाम तक सोनीपत में विदेश से आने वाले लोगों का आंकड़ा 327 पर पहुंच गया है।
उन्होंने बताया कि सभी 327 व्यक्तियों को क्वारंटाईन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विदेश से आने वाले हर व्यक्ति की सूचना जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को अवश्य दें।
सिंह ने जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर बताया कि सोनीपत में विदेश से आये 327 लोगों में से 270 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 230 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जबकि 40 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी शेष है।
सिंह ने बताया कि जमात से सोनीपत में आने वाले लोगों की संख्या 124 है और इनमें से 90 व्यक्तियों के नमूने ए गए हैं, जिनमें से 69 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।
प्राप्त रिपोर्ट में से एक व्यक्ति की पोजिटिव रिपोर्ट आई है। शेष 68 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 14 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency