फरीदाबाद में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए

5/27/2020 11:49:57 PM

फरीदाबाद, 27 मई (भाषा) फरीदाबाद में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और बुधवार को 24 नए मामले सामने आए जबकि मंगलवार को यह संख्या 23 थी।

उपसिविल सर्जन डा. रामभगत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 10404 यात्रियों की निगरानी की जा रही है जिनमें से 3635 लोगों का निगरानी में रखने की 28 दिनों की अवधि पूरी हो गयी है।

इनमें से 9912 लोग घरों में पृथक रह रहे हैं। अब तक 10066 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 9287 की रिपोर्ट नकारात्मक रही है तथा 517 की रिपोर्ट आनी शेष है।
उन्होंने बताया कि अब तक 262 लोगों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है। ठीक होने के बाद 123 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक सात मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency