फरीदाबाद में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत, 143 नए मामले मिले

6/30/2020 6:23:19 PM

फरीदाबाद, 30 जून (भाषा) फरीदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मंगलवार को मौत हो गई वहीं जनपद में संक्रमण के 143 नए मामले भी सामने आए हैं।

उपसिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि आज जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें सेक्टर-21डी निवासी 78 वर्षीय व्यक्ति तथा राजीव नगर से एक 55 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। उन्होंने बताया कि अब तक 77 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।


उन्होंने बताया कि जनपद में 143 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3731 हो गई। डॉ. रामभगत ने बताया कि अस्पताल में 520 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 733 संक्रमित घर पर पृथक-वास में हैं।

डॉ. रामभगत ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 के 298 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई। अब तक 2401 मरीज इस महामारी से यहां ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि अब यहां मामलों के दोगुना होने की दर बढ़कर 14 दिन से ज्यादा हो गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency