भिवानी में हुई बैंक लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

8/17/2020 9:27:33 PM

भिवानी, 17 अगस्त (भाषा) हरियाणा के भिवानी जिले की सदर थाना पुलिस ने गांव रेवाड़ी खेड़ा के कैनरा बैंक में हुई लूट के मुख्य आरोपी दिनेश उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसके कब्जे से बैंक से लूटी गई नकदी भी बरामद की है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद 21 वर्षीय दिनेश ने अंजाम दी गई कई अन्य वारदात के भी खुलासे किए हैं।
सदर थाना प्रभारी श्रीभगवान यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गांव सैया निवासी दिनेश उर्फ फौजी ने चार मार्च को अपने तीन साथियों के साथ दिनदहाड़े केनरा बैंक में हथियार के बल पर चार लाख 78 हजार 935 रुपये की नकदी लूट ली थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने 17 मई की रात को उकलाना रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक मनीष शर्मा की गोली मारकर हत्या करने की बात कुबूल की है।

पुलिस के मुताबिक, दिनेश ने पिछले वर्ष दिल्ली के नजफगढ़ में एक मकान से बंदूक के बल पर एक करोड़ रुपये के जेवर व नकदी लूटी थी।
यादव ने कहा कि आरोपी ने कई अन्य लूट की घटनाओं की बात भी कुबूल की है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency