बल्लभगढ़ में नकली घी बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़

10/12/2020 10:22:19 PM

फरीदाबाद, 12 अक्टूबर (भाषा)। ‘सीएम फ्लाइंग’ टीम ने एक सूचना के आधार पर सोमवार को छापा मारकर बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में नकली घी बनाने वालों का भांडा फोड़ किया है। इस कार्रवाई में 52 सौ किलोग्राम नकली घी भी पकड़ा जब्त किया गया है।
सीएम फ्लाइंग ने इस छापेमारी को स्थानीय आदर्श नगर थाना पुलिस और खाद्य- आपूर्ति और औषधि विभाग की सहायता से अंजाम दिया।

आदर्श नगर पुलिस थाना के प्रभारी मुकेश गिरी ने बताया की सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने यह छापेमारी की है और मौके से जहां 52 सौ किलोग्राम तैयार नकली घी बरामद किया गया। वहीं, 24 डालडा घी और 25 रिफाइंड के टीन बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि नकली घी बनाने के लिए घरेलू इस्तेमाल में आने वाले एलपीजी सिलेंडर का भी इस्तेमाल किया जा रहा था जो कि गैर कानूनी है।
उन्होंने बताया कि खाद्य- आपूर्ति और औषधि विभाग द्वारा नमूने लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

मौके पर मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार कन्हैया लाल ने बताया कि यहां पर काफी मात्रा में नकली घी बरामद हुआ है जिसे वनस्पति तेल और रिफाइंड मिलाकर बनाया जा रहा था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency