निकिता हत्याकांड: अदालत ने आरोपी रेहान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

10/30/2020 7:51:24 PM

फरीदाबाद, 30 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में हुए निकिता तोमर हत्याकांड के आरोपी रेहान को शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सत्र अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सुनवाई के बाद रेहान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस छात्रा की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से मुख्य आरोपी तौसीफ और रेहान को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था, वहीं, तीसरे आरोपी अजरू को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था।

इससे पहले बृहस्पतिवार को अदालत ने तौसीफ और अजरू को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

तौसीफ ने बीते सोमवार को छात्रा निकिता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस बीच हत्याकांड को लेकर लोगों के रोष को देखते हुए हरियाणा सरकार ने यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का फैसला किया है।
प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि निकिता हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी, ताकि प्रतिदिन सुनवाई हो सके और जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलवाई जा सके।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency