प्रदर्शनकारियों ने निकिता मामले में न्याय की मांग को लेकर पथराव किया

11/1/2020 9:52:32 PM

फरीदाबाद, एक नवम्बर (भाषा) निकिता हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर करीब 200 प्रदर्शनकारियों ने दुकानों पर पथराव किया और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की कोशिश की। पथराव में दो पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।
पुलिस के अनुसार सर्व बिरादरी संगठन की तरफ से रविवार को यहां दशहरा ग्राउंड में पंचायत की जा रही थी। वहां से कुछ लोग राजमार्ग की तरफ बढे और मार्ग में दुकानों पर पथराव करने लगे और राजमार्ग को जाम करने की कोशिश की । जब पुलिस ने भीड़ को रोकना चाहा तो पुलिस पर भी पथराव किया गया। पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया ।
पुलिस ने बताया कि 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है बाकी और को चिन्हित किया जा रहा है।
डीसीपी (बल्लबगढ़) सुमेर सिंह यादव ने कहा की कानून एवं शांति व्यवस्था को बिगाडऩे वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी, इस तरह की अराजकता शहर में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी फरीदाबाद वासियों से अनुरोध है शांति बनाए रखें।
गौरतलब है कि पुलिस निकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गयी है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency