निकिता हत्याकांड : फरीदाबाद पुलिस ने परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी

11/2/2020 11:25:37 PM

फरीदाबाद, दो नवम्बर (भाषा) फरीदाबाद पुलिस ने निकिता हत्याकांड मामले में पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को हुए बवाल के बाद परिवार के घर के आसपास भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। घर के आसपास पीसीआर और अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

पुलिस कमिश्रर ओपी सिंह ने बताया कि रविवार को बिना अनुमति के कुछ लोग दशहरा ग्राउंड में इकट्ठा हुए। इमें से कुछ उपद्रवियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया और दुकानों मे तोडफ़ोड की। जन सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा गया। पत्थरबाजी में 10 पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई।

उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के द्वारा किए गए इस कृत्य के खिलाफ बल्लभगढ़ में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार भी किया है गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि संक्रमित मिले तीन लोग महापंचायत के दौरान लगातार घूमते रहे और कोविड-19 के नियमों का पालन भी नहीं किया गया। ऐसे में महापंचायत में शामिल सभी लोगों को अगले 10 दिन तक घर पर पृथक-वास में रहने का परामर्श जारी किया जा रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency