पानीपत से निकलने के बाद दिल्ली सीमा के नजदीक पहुंचे हजारों किसान

11/27/2020 11:21:04 AM

सोनीपत, 27 नवम्बर (भाषा) कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब और हरियाणा के किसान बृहस्पतिवार रात को पानीपत में डेरा डालने के बाद शुक्रवार सुबह हल्द्वानी सीमा पर पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को पार करके सोनीपत के गन्नौर में पहुंच गए।
ट्रैक्टर एवं ट्रालियों पर हजारों की संख्या में किसान सवार हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हल्द्वाना सीमा पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले व पानी की बौछारें छोड़ी, लेकिन किसान नहीं रूके।
किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने के लिए दिल्ली- कुंडली(हरियाणा) सीमा की तरफ बढ़ते हुए देखा गया जहां हरियाणा सरकार ने सुरक्षा बलों की बड़ी संख्या में तैनाती कर रखी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency