जींद: बिहार से तस्करी कर लाई जा रही 45 लाख की अफीम के साथ दो गिरफ्तार

12/21/2020 11:17:47 PM

जींद, 21 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के जींद में पुलिस ने गांव किनाना के निकट कार सवार दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से सात किलो 146 ग्राम अफीम बरामद की है।
अफीम को बिहार के गया से गाड़ी में तस्करी कर जींद लाया जा रहा था। पकड़ी गई अफीम की कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।
डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि दिल्ली की तरफ से कार में नशे की खेप को तस्करी कर लाया जा रहा है।
पुलिस ने दिल्ली की तरफ से आ रही गाड़ी को रूकवा कर तलाशी ली तो उसमे से सात किलो 146 ग्राम अफीम बरामद की गई।
पुलिस पूछताछ में कार सवार लोगों की पहचान गांधी नगर निवासी सतीश कुमार तथा छपरा मौहल्ला टोहाना निवासी बलविंद्र के रूप में हुई।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों जिला गया बिहार से अफीम को गाड़ी में तस्करी कर लेकर आए थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency