शरारती तत्वों ने रिलायंस मोबाइल कंपनी के टावर में लगाई आग

1/7/2021 5:53:24 PM

जींद, सात जनवरी (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के जलालपुरा कलां में बीती रात शरारती तत्वों ने रिलायंस मोबाइल कंपनी के टावर में आग लगा दी, जिसके बाद टावर पर रखे उपकरण जल गए और संचार का कार्य बाधित हो गया। कंपनी के एक कर्मचारी ने इसकी जानकारी दी ।

सदर थाना पुलिस ने कंपनी के टेक्नीशियन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शिकायत के हवाले से पुलिस ने बताया कि बीती रात शरारती तत्वों ने टावर पर बने प्लेटफार्म पर रखे उपकरणों में आग लगा दी और इस घटना का उस समय पता चला जब उपकरण जलने के कारण टावर ने कार्य करना बंद कर दिया और आसपास के इलाकों के मोबाइलों की रेंज गायब हो गई।
घटना की सूचना पाकर कंपनी के टेक्नीशियन के साथ सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।

टावर के टेक्नीशियन मनजीत ने बताया कि बीती रात लगभग पौने 11 बजे टावर में दिक्कत आने की सूचना मिली थी और जब वह टावर पर पहुंचा तो उपकरण जले हुए थे और प्लेटफार्म पर जली हुई पराली तथा लकडियां थी।
मनजीत ने आरोप लगाया कि किसी शरारती तत्व ने टावर के उपकरणों को आग लगाई है, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मोबाइल कंपनी टेक्नीशियन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency