किसान आंदोलन के चलते लगातार यातायात परामर्श जारी कर रही पुलिस

1/9/2021 7:16:04 PM

सोनीपत, नौ जनवरी (भाषा) किसानों के सिंघु बॉर्डर पर जारी धरने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-44 अवरूद्ध होने के बीच पुलिस लगातार यातायात संबंधी परामर्श जारी कर रही है ताकि वाहन चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चण्डीगढ़ से आने वाले भारी वाहन दिल्ली व गुरूग्राम जाने के लिए सोनीपत की अपेक्षा पानीपत से राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए के जरिए गोहाना, रोहतक, सांपला से होते हुए आसौदा से केएमपी पर प्रवेश कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चण्डीगढ़ से आने वाले हल्के वाहन दिल्ली व गुरूग्राम जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का प्रयोग करते हुए सोनीपत स्थित राई से केएमपी होते हुए बादली, फरूखनगर व मानेसर के रास्ते का इस्तेमाल कर सकते है।
इसके अलावा, बागपत, खेकड़ा, लोनी बॉर्डर से होते हुये दिल्ली जा सकते हैं। वहीं, सोनीपत से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक लामपुर, सफियाबाद व दहेसरा से होते हुये दिल्ली जा सकते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency