अंबाला: पुंछ में शहीद हुए जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

1/25/2021 3:29:29 PM

अंबाला, 22 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवान का शुक्रवार को अंबाला स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम ठिकानों पर गोलीबारी की थी, जिसमें सेना की 10 जेएके राइफल्स इकाई के हवलदार निर्मल सिंह शहीद हो गए थे।

अंबाला सिटी से करीब 20 किलोमीटर दूर जनसुई गांव में शहीद निर्मल सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। उनके तीन वर्षीय बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी।

इस दौरान सेना एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

अंतिम संस्कार से पहले ग्रामीणों ने ''पाकिस्तान मुर्दाबाद'' के नारे भी लगाए। परिवार के सदस्यों ने कहा कि निर्मल अगले महीने घर आने वाले थे।

तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को अंबाला छावनी से सेना के वाहन से गांव लाया गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency