किसानों ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र में पुलिस थाने का घेराव किया

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 10:13 PM (IST)

कुरुक्षेत्र ,19 अप्रैल (भाषा) किसानों ने कथित तौर पर भाजपा के एक नेता के साथ मारपीट के मामले में की गई गिरफ्तारियों के विरोध में सोमवार को इस्माइलाबाद पुलिस थाने का घेराव किया और एक राष्ट्रीय राजमार्ग में भी आवागमन अवरुद्ध किया।

पुलिस ने हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति बोर्ड के उपाध्यक्ष जय सिंह पाल का कथित तौर पर पीछा करने, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और मारपीट करने के आरोप में तीन किसानों को गिरफ्तार किया है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें किसानों को कथित तौर पर पाल का पीछा करते देखा जा सकता है। पाल इस्माइलाबाद में आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
शाहबाद के पुलिस उप अधीक्षक आत्मा राम पूनियां ने मौके पर पहुंच कर किसानों को मामले की दोबार जांच करने का आश्वासन दिया,जिसके बाद किसानों ने घेराव समाप्त किया। भारतीय किसान यूनियन नेता जसबीर सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने झूठे मामले दर्ज किए है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static